नई दिल्ली/अमृतसर : पंजाब के सीमावर्ती शहर अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के शिविर में एक कर्मी ने रविवार को कथित रूप से गोलीबारी कर दी (BSF personnel opened fire in Amritsar camp), जिससे बीएसएफ के कम से कम पांच कर्मियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न साढ़े नौ से पौने 10 बजे के बीच उस समय हुई जब कांस्टेबल सातेप्पा एसके ने अपनी सर्विस राइफल से अपने पांच कर्मियों पर कथित रूप से गोलीबारी कर दी.
अधिकारियों ने बताया कि जिन कर्मियों की मौत हुई, उनमें गोलीबारी करने वाला जवान भी शामिल है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने स्वयं को गोली मारी या वह किसी अन्य की गोलीबारी में मारा गया. यह घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अटारी-वाघा सीमा क्रॉसिंग से करीब 12-13 किलोमीटर दूर खासा इलाके में 144वीं बटालियन के परिसर में हुई. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर में बल के एक शिविर पर एक जवान की गोलीबारी में पांच बीएसएफ कर्मियों की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई.