चंडीगढ़: भारत-पाक सरहद पर पाकिस्तान की तरफ से आया ड्रोन बीएसएफ की फायरिंग के बाद वापस चला गया. इस घटना के बाद पुलिस, बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियाें (Security agencies) ने तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया है.
यह घटना बुधवार सुबह चार बजे की है. अमृतसर की तहसील अजनाला की बॉर्डर पोस्ट बुर्ज पर बीएसएफ की 183 बटालियन के जवानों को पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की आवाज सुनाई दी. तुरंत हरकत में आते हुए जवानों ने फायरिंग की तो ड्रोन पाकिस्तान की ओर वापस चला गया. घटना के बाद बीएसएफ ने तलाशी अभियान चलाया है.