दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक की नापाक साजिश! इंटरनेशनल बॉर्डर पर दिखा ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर खदेड़ा - Jammu-Kashmir

जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर एक संदिग्ध ड्रोन को देखा गया. संदिग्ध ड्रोन को देखते ही सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. बीएसएफ ने एक के बाद एक आठ राउंड फायरिंग कर दी.

अंतरराष्ट्रीय सीमा  पाकिस्तानी ड्रोन  बीएसएफ ने गोलीबारी की  जम्मू में गोलीबारी  पाक की नापाक साजिश  इंटरनेशनल बॉर्डर  international border  Pak's nefarious conspiracy  BSF fired  firing in Jammu
BSF opens fire

By

Published : May 7, 2022, 10:49 PM IST

जम्मू:सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि का पता चलने के बाद शनिवार को कई राउंड गोलीबारी की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है कि ड्रोन से कोई सामग्री तो नहीं गिराई गई.

जम्मू फ्रंटियर बीएसएफ के उप महानिरीक्षक व जनसंपर्क अधिकारी एस. पी. संधू ने कहा, पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को शाम 7.25 बजे अरनिया क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र की ओर आते देखा गया. उन्होंने कहा कि बीएसएफ के सतर्क जवानों ने ड्रोन के भारतीय सीमा में घुसने के तुरंत बाद उसे नष्ट करने के लिए करीब आठ राउंड गोलीबारी की, लेकिन वह वापस चला गया.

यह भी पढ़ें:पंजाब के आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के ठिकानों पर सीबीआई का छापा

संधू ने कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान जारी है कि ड्रोन से कोई सामग्री न गिराई गई हो. बीएसएफ ने सांबा जिले के चक फकीरा इलाके में एक भूमिगत सीमा पार सुरंग का पता लगाया था, जिसके तीन दिन बाद यह घटना हुई है.

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ड्रोन देखे जाने के बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बीएसएफ समेत तमाम बलों को अलर्ट कर दिया गया है. सीमा पर चौकसी बढ़ाने के साथ ही इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है.

यह भी पढ़ें:नॉर्थ-ईस्ट के उग्रवादी संगठनों के लिए सुरक्षित पनाहगार बना म्यांमार, खुले बॉर्डर का उठाते हैं फायदा

सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी

यह पहला मौका नहीं है, जब इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन देखे गए हैं. पहले भी कई बार ऐसे ड्रोन देखे जाते रहे हैं. हालांकि, भारतीय सेना के मुस्तैद जवानों की वजह से उन्हें वापस पाकिस्तान में लौट जाना पड़ता है. हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं. ज्ञात हो कि सीमा के पास एक सुरंग और उसमें ऑक्सीजन पाइप भी मिला था. इस वजह से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details