श्रीगंगानगर.राजस्थान से सटे पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान की ओर आ रहे एक ड्रोन को देखा. उसे देखते ही जवानों ने उस ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी. बता दें कि पाकिस्तान ऐसी नापाक हरकत आए दिन करता रहता है. ऐसी ही हरकत सोमवार रात को श्रीगंगानगर जिले में स्थित भारत पाकिस्तान सीमा पर देखने को मिली है. बीएसएफ के जवानों ने बिना समय गंवाए फायरिंग करके वापस पाकिस्तान की तरफ खदेड़ दिया. इस घटना के बाद फिलहाल इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
श्रीगंगानगर एसपी पारिस देशमुख ने बताया कि जिले के समजाकोठी पुलिस थाना क्षेत्र में त्रिशूल बीओपी पोस्ट के नजदीक सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को बीती रात सरहद पार यानी पाकिस्तान की सीमा से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनाई दी. इस पर बीएसएफ के मुस्तैद जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर दी. जानकारी के मुताबिक ड्रोन पर जवानों ने 20 राउंड फायर किए. फायरिंग के बाद ड्रोन उनकी नजरों से ओझल हो गया. ड्रोन के ओझल होने के बाद बीएसएफ और पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया. आंशका है कि ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में हेरोइन की खेप फेंकी गई है.