नई दिल्ली : भारत के सीमा सुरक्षा बल ( Border Security Force) ने खुफिया इनपुट के बाद पश्चिमी सीमा पर अपने कर्मियों को हाई अलर्ट (high alert ) पर रखा है. आशंका जताई जा रही है कि तालिबान की मदद से पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन (Pakistan based terrorist outfits) विध्वंसक गतिविधियों को बनाने के लिए भारत में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे.
भारत में खुफिया एजेंसियों (Intelligence agencies in India) ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा इस तरह के संभावित प्रयासों पर सभी सीमा सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया है.
मंगलवार को ईटीवी भारत से बात करते हुए बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें ऐसे इनपुट मिले हैं, जहां पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन भारत में अराजकता पैदा करने के लिए तालिबान की मदद ले सकते हैं.
अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि पाकिस्तान से आतंकवादी भारत में घुसने की कोशिश कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद प्रकाश कुमार सिंह (Prakash Kumar Singh) ने कश्मीर में एलओसी पर सीमावर्ती स्थानों का दौरा किया.
इस दौरान सिंह ने सुरक्षा बलों की तैयारियों की भी समीक्षा की. पश्चिमी सीमा पर बीएसएफ के महानिदेशक का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब ऐसी खबरें आ रही हैं कि आतंकवादी भारत में घुसने की कोशिश कर सकते हैं.