नई दिल्ली :सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार तड़के जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. यह घटना सांबा सेक्टर में मंगू चक सीमा चौकी (बीओपी) के पास तड़के करीब 2:50 बजे हुई. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि गुरुवार तड़के जम्मू सेक्टर में तैनात बीएसएफ के जवानों ने सांबा इलाके में एक संदिग्ध हलचल महसूस की.
बीएसएफ के ललकारने पर भागने लगा घुसपैठिया :जब बीएसएफ के जवान उस ओर बढ़े तो उन्होंने एक व्यक्ति को सीमा पर लगे बाढ़ की ओर भागते हुए देखा. जवानों ने उस व्यक्ति को ललकारा और रुकने के लिए कहा. लेकिन वह संदिग्ध घुसपैठिया लगातार सीमा पर लगे बाढ़ की ओर बढ़ने लगा.
अंतिम चेतावनी पर भी नहीं रुका संदिग्ध :यह देखते हुए बीएसएफ के जवानों ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संदिग्ध घुसपैठिये रुकने की अंतिम चेतावनी दी. बीएसएफ के बयान के मुताबिक, चेतावनी को अनसुना करते हुए संदिग्ध व्यक्ति भागता रहा. जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने गोलियां चलाई. जो उसे लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है.