दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनजाने में भारतीय सीमा में घुसे छह पाकिस्तानी, बीएसएफ ने लौटाया - भारतीय सीमा में घुसे छह पाकिस्तानी

सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से छह पाकिस्तानी युवकों को पकड़ा. जिन्हें पूछताछ के बाद पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया

छह पाकिस्तानी जवानों को पकड़ा
छह पाकिस्तानी जवानों को पकड़ा

By

Published : Jan 9, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 9:46 PM IST

चंडीगढ़ : बीएसएफ ने कहा कि पंजाब के अमृतसर सेक्टर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने छह पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो अनजाने में सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुस गए और बाद में उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया.

पूछताछ के दौरान पता चला कि वे शुक्रवार शाम अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे. उनके पास से कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ.

बीएसएफ ने कहा कि घटना को लेकर पाकिस्तान रेंजर्स से विरोध दर्ज कराया गया और युवकों को शाम साढ़े पांच बजे वापस भेज दिया गया.

बल ने बयान में बताया, 'पूछताछ के दौरान यह पता चला कि वे अनजाने में भारतीय क्षेत्र में चले आए थे. उनसे कुछ भी आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई.'

सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि युवक 'अनजाने में सीमा पार कर चले आए थे', इसलिए 'मानवीय आधार' पर उन्हें पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंपने का निर्णय किया गया.

बीएसएफ ने एक बयान में कहा, 'पाकिस्तान रेंजर्स के अनुरोध पर, बीएसएफ ने मानवीय आधार पर पाकिस्तानी लोगों को लगभग 5.30 बजे पाकिस्तानी रेंजरों को सौंपा.'

पढ़ें : नए रास्तों से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश कर रहा पाकिस्तान

बता दें कि बीएसएफ के गश्ती दल ने शुक्रवार की शाम पांच बजे अमृतसर के पुल मोरान सीमा चौकी के नजदीक खैबर-पतख्तूनख्वा के रहने वाले 14 से 25 वर्ष के आयु वाले इन छह युवकों को पकड़ा था. इससे पहले सीमा सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने युवकों से पूछताछ की.

पिछले साल भी, सीमा पार करने वाले छह पाकिस्तानियों को मानवीय आधार पर बीएसएफ, पंजाब फ्रंटियर द्वारा पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया था

Last Updated : Jan 9, 2021, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details