श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सुचेतगढ़ इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स के बीच सेक्टर कमांडर स्तर की बैठक (Sector Commander level meeting between Border Security Force & Pak Rangers) हुई. इस दौरान सीमा पार से हथियारों की तस्करी को लेकर बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स के समक्ष विरोध दर्ज कराया.
बीएसएफ ने दोहराया कि पाक की ओर से ये गतिविधियां अस्वीकार्य हैं. बीएसएफ ने पाकिस्तान द्वारा नियमित रूप से आईबी का उल्लंघन करने वाले ड्रोन ऑपरेशन पर भी कड़ी आपत्ति जताई. इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब पाक रेंजर्स द्वारा निर्माण कार्य, पाक तत्वों द्वारा आईबी की घुसपैठ जैसे अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
कमांडर स्तर की बैठक में साथ ही दोनों कमांडरों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी ऑप्स मामले को हल करने का आश्वासन दिया.