बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में सीमा सुरक्षा बल ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पाकिस्तान की घुसपैठ को नाकाम किया है. जिले के गडरारोड थाना क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों ने सोमवार देर रात 2 पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है. दोनों घुसपैठिए बाड़मेरवाला चेक पोस्ट के पास भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने चेतावनी दी, लेकिन बावजूद इसके घुसपैठिए नहीं माने. इस पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग कर दोनों घुसपैठिए को मार गिराया. साथ ही इनके कब्जे से हेरोइन के 03 पैकेट बरामद किए गए हैं. दोनों घुसपैठियों के शवो को बाड़मेर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
बीएसएफ गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी ने अनुसार सोमवार रात बाड़मेर जिले के मुनाबव से लगभग 10 किलोमीटर दूर अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास 13 बटालियन बीएसएफ के गश्ती दल ने तारबंदी के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी. इस पर ऑपरेशनल पार्टी ने घुसपैठियों को चुनौती दी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया और तारबंदी के सपीप पहुंच गए. ऐसे में उन्हें तारबंदी पार करने से रोकने के लिए और आत्मरक्षा में बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठियों पर फायरिंग करते हुए दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया. इन घुसपैठियों के कब्जे से संदिग्ध हेरोइन के 03 पैकेट बरामद हुए.