कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना (North 24 Parganas) के जीतपुर बॉर्डर पोस्ट के बीएसएफ (Border Security Force-BSF) जवानों ने देह व्यापार में फंसी नाबालिग को छुड़ाकर उसकी मां के साथ बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के हवाले कर दिया.
दिल्ली से बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार जीतपुर बॉर्डर पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने मानव तस्करों के चुंगल में फंस कर देह व्यापार कर रही बांग्लादेश की नाबालिग लड़की को छुड़ाया और पूछताछ के बाद बांग्लादेश वापस भेज दिया.