जोधपुर:राजस्थान के जोधपुर में सोमवार को सातवें विश्व योग दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. इस दौरान सबसे अनूठा कार्यक्रम बीएसएफ में हुआ. जहां जवानों के साथ-साथ ऊंटों ने भी योग का प्रदर्शन किया.
सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) सहायक प्रशिक्षण केंद्र में 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (7th International Yoga Day) के मौके पर 1600 जवानों ने एक साथ योग किया. अनुशासन की मिसाल बीएसएफ के जवानों में एक के बाद एक कई योग क्रियाएं की.
जवानों के साथ-साथ ऊंटों ने भी योग का प्रदर्शन किया इतनी बड़ी संख्या में बीएसएफ जवान एक साथ बंधे हुए नजर आए. इसके बाद ऊंटों का योग कार्यक्रम शुरू हुआ, जो दर्शनीय था. प्रत्येक ऊंट अपने प्रशिक्षक के साथ योग की जुगलबंदी करते नजर आया. इस मौके पर बीएसएफ सहायक प्रशिक्षण केंद्र के आईजी मदन सिंह राठौड़ ने बताया कि योग हमारी पुरानी परंपरा है, लेकिन 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया को विश्व योग दिवस के रूप में यह भेंट की.
जवानों के साथ-साथ ऊंटों ने भी योग का प्रदर्शन किया पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा नेताओं ने किया योग, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
राठौड़ ने बताया कि बीएसएफ के जवानों के लिए योग दिनचर्या का हिस्सा है. सुबह जब जवानों की पीटी शुरू होती है, तो उसमें एक निश्चित समय तक योगा भी किया जाता है. इस मौके पर कमांडर योगेंद्र सिंह राठौड़, यूआईसी धनंजय सिंह और सभी आलाधिकारियों ने भी योग किया.