बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में अंतरराष्ट्रीय भारत- पाक सीमा पर तैनात एक बीएसएफ जवान के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर बीएसएफ और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. बाखासर थानाधिकरी सूरजभान सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
त्रिपुरा निवासी है जवानः थानाधिकारी ने बताया कि सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बाखासर थाना इलाके में अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान ने आत्महत्या की है. उन्होंने बताया कि जाटों का बेरा पोस्ट पर त्रिपुरा निवासी बीएसएफ जवान मनोज कुमार बीती रात सीमा पर तैनात था. उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह जवान ने आत्महत्या की है.