जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर के रेलवे स्टेशन पर स्थित एक होटल में बीएसएफ के जवान की मौत होने से सनसनी फैल गई. जवान छुट्टियों पर घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में रुका था, लेकिन होटल रूम में उसके मृत पाए जाने से हड़कंप मच गया. जवान की मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.
थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि जवान जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल की 108वीं बटालियन में कार्यरत था, जो छुट्टी लेकर अपने घर जा रहा था, लेकिन ट्रेन रवानगी में काफी समय होने के कारण रेलवे स्टेशन पर स्थित एक होटल में रूम लेकर वहां सो गया. इस बीच ट्रेन का समय होने पर भी जवान जब रूम से बाहर नहीं आया तो होटल स्टाफ ने उसे आवाज लगाई, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. काफी देर तक जवान की ओर से गेट नहीं खोलने और कोई जवाब नहीं देने पर होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.