भरतपुर.राजस्थान के भरतपुर जिले के बीएसएफ के जवान विजय सिंह कुंतल ने एक बार फिर पैरा शूटिंग में मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 में उन्होंने बाएं हाथ से बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिस पर उन्होंने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता हैं. विजय सिंह कुंतल अब तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में एक दर्जन से अधिक मेडल जीत चुके हैं. कुंतल अब वर्ल्डकप पैरा शूटिंग की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
अब तक जीते 15 मेडल :भरतपुर के गुनसारा गांव के रहने वाले विजय सिंह कुंतल ने दिल्ली के डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया. विजय सिंह कुंतल ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग पोजीशन में गोल्ड मेडल और 10 मीटर एयर राइफल प्रोन पोजीशन में सिल्वर मेडल जीता है. विजय सिंह कुंतल ने बताया कि दुर्घटना के बाद उन्होंने वर्ष 2020-21 से पैरा गेम्स में भाग लेना शुरू किया. तब से अब तक वो विभिन्न जोनल और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कुल 15 मेडल जीत चुके हैं. इनमें 3 मेडल जोनल स्तर पर और 12 मेडल राष्ट्रीय स्तर पर जीते हैं.