दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या - naxal

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में बीएसएफ के एक जवान ने सर्विस हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी.

CG bsf jawan suicide, BSF Jawan Suicide
बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या

By

Published : Jul 21, 2021, 3:09 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने अपनी सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली. पुलिस के अनुसार जवान द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है.

जानकारी के अनुसार, कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के कोड़ेकुरसे थाना क्षेत्र के तहत करकपाल गांव स्थित शिविर में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बीएसएफ की 81वीं बटालियन के जवान लक्ष्मण एनजी (30) ने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली.

जवान की देर रात रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि अन्य जवानों की मदद से घायल लक्ष्मण को बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया तथा उसे एम्स में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ : तीन लाख के इनामी नक्सली पूनेम राजेश ने किया सरेंडर

घटनास्थल से कोई पत्र बरामद नहीं

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से कोई भी पत्र बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि लक्ष्मण कर्नाटक का निवासी था. वह इस महीने की सात तारीख को लंबी छुट्टी के बाद वापस लौटा था. उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. पिछले वर्ष दिसंबर में जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में बीएसएफ के एक जवान ने फांसी लगाकर जान दे दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details