अगरतला: असम में प्रतिबंधित संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) के उग्रवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में बीएसएफ के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. इस बारे में खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि घटना शुक्रवार को उत्तरी त्रिपुरा जिले के आनंदबाजार पुलिस थाने के अंतर्गत सुबह करीब 8.30 बजे सिमनापुर सीमा चौकी पर हुई.
इस बारे में खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि घटना शुक्रवार को उत्तरी त्रिपुरा जिले के आनंदबाजार पुलिस थाने के अंतर्गत सुबह करीब 8.30 बजे सिमनापुर सीमा चौकी पर हुई. अधिकारी के मुताबिक हर दिन की तरह आज भी बीएसएफ के जवान सिमनापुर सीमा चौकी में सीमावर्ती इलाकों में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान कांटेदार तार की बाड़ के दूसरी तरफ घात लगाकर बैठे एनएलएफटी उग्रवादियों ने अचानक बीएसएफ जवानों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं. बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.लेकिन इसी बीच बीएसएफ के 145 बटालियन के हेड कांस्टेबल गिरजेश कुमार को चार गोलियां लगीं जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से अगरतला लाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया.