गुरदासपुर (पंजाब) : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले एक ड्रोन को रोक दिया. जिससे उसे वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान की ओर से प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ के सतर्क जवानों ने रोका और उसके ऊपर फायरिंग की. फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया. बीएसएफ ने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है.
पढ़ें : BSF Downs Drone : बीएसएफ ने अमृतसर सीमा के पास मादक पदार्थ ले जा रहा ड्रोन मार गिराया
इसके अलावा, बुधवार को बीएसएफ ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे एक ड्रोन को उस पर फायरिंग करते हुए भगा दिया था. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि अमृतसर सेक्टर में सतर्क बीएसएफ जवानों ने पाक की तरफ से प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को रोक दिया. बीएसेफ की ओर से फायरिंग करने के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया. अर्धसैनिक बल ने कहा कि 28 मार्च को, बीएसएफ ने अमृतसर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया.