दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में बीएसएफ ने पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन को मार गिराया

पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया. ड्रोन की मदद से ड्रग्स की तस्करी को अंजाम देने की कोशिश की गई. BSF intercepts drone in Punjabs Ferozepur

BSF intercepts drone coming from Pakistan in Punjabs Ferozepur
पंजाब में बीएसएफ ने पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन को पकड़ा

By ANI

Published : Nov 14, 2023, 8:22 AM IST

Updated : Nov 14, 2023, 12:12 PM IST

फिरोजपुर :सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को पंजाब के फिरोजपुर जिले के टिंडी वाला गांव के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में आए एक और संदिग्ध ड्रोन को रोका. बीएसएफ की ओर से कहा गया, 'निर्धारित अभ्यास के अनुसार बीएसएफ जवानों ने तस्करों को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की. ड्रग्स तस्करों द्वारा ड्रोन की मदद से ड्रग्स भेजने की यह कोई नई घटना नहीं है.

बीएसएफ की ओर से ऐसे सैकड़ो ड्रोन पकड़े गए हैं, जो पंजाब में पाकिस्तान सीमा पार से आए. रविवार को बीएसएफ ने पंजाब के अमृतसर के भरोपल गांव में चीन निर्मित क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया. ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी करने के तस्करों के एक और प्रयास को बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने नाकाम कर दिया.

बीएसएफ गुजरात, राजस्थान, पंजाब, केंद्र शासित प्रदेश केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख, जम्मू और कश्मीर के साथ चलने वाली 3,323 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा की रक्षा के लिए जिम्मेदार है. रविवार को ही ऐसी ही एक घटना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने पंजाब के अमृतसर के नेस्टा गांव में एक ड्रोन बरामद किया था.

ये भी पढ़ें- पंजाब के अमृतसर में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, हेरोइन बरामद

बीएसएफ के मुताबिक चीन निर्मित क्वाडकॉप्टर अमृतसर के नेस्टा गांव के बाहरी इलाके से बरामद किया गया. बता दें कि पाकिस्तान की ओर से भारत में आतंक फैलाने का प्रयास किया जाता है. इसके लिए ड्रोन के माध्यम से भारत में हथियार और ड्रग्स भेजे जाते हैं लेकिन सीमा पर तैनात सुरक्षा बल उनके हर कोशिश को नाकाम कर देते हैं.

Last Updated : Nov 14, 2023, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details