जयपुर.राजस्थान में जयपुरकमिश्नरेट स्पेशल टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त बीएसएफ के एक इंस्पेक्टर सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की (BSF Inspector arrested in opium smuggling) है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी तादाद में मादक पदार्थ, अवैध हथियार और तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद किए हैं. पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीएसटी और चौमूं थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए बीएसएफ इंस्पेक्टर राजेंद्र कुड़ी, कैलाश देवेंदा और मदन बराला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके पर आरोपियों के पास से 1 किलो 385 ग्राम अफीम, बिक्री की राशि 70300 रुपए और तस्करी में प्रयुक्त एक लग्जरी वाहन बरामद किया.
पढ़ें:लहसुन के कट्टों के बीच छुपा ले जा रहे थे 15 क्विंटल डोडा चूरा, दो तस्कर गिरफ्तार
इंस्पेक्टर असम से तस्करी कर जयपुर लाया मादक पदार्थ: आरोपियों से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बीएसएफ इंस्पेक्टर राजेंद्र कुड़ी नॉर्थ वेस्ट मणिपुर में तैनात है. जो स्वयं की कार से बड़ी तादाद में असम से मादक पदार्थ अफीम तस्करी कर जयपुर लाता है. मादक पदार्थ जयपुर लाने के बाद कैलाश देवेंदा और मदन बराला को सप्लाई किया जाता है. जिसे जयपुर और सीकर में अफीम का कारोबार करने वाले बड़े डीलर्स व सप्लायर्स को बेचा जाता है.