नई दिल्ली : पंजाब बार्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने वर्ष 2022 में सीमा पार से भेजे गए 22 ड्रोनों को पकड़ा. इसके अलावा दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराने के साथ ही 316 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया.
इस बारे में बीएसएफ ने एक बयान में कहा, बीएसएफ के सैनिकों ने अत्यधिक सतर्कता बनाए रखते हुए 22 ड्रोनों का पता लगाया और उन्हें पकड़ लिया. इसी क्रम में 316.988 किलोग्राम हेरोइन, 67 हथियार, 850 राउंड गोलियां जब्त करने के साथ ही दो घुसपैठियों को ढेर कर दिया. वहीं पाकिस्तान घुसपैठियों और विभिन्न घटनाओं में 23 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.
सुरक्षा बलों ने आगे कहा कि मानवीय दृष्टिकोण प्रदर्शित करते हुए बीएसएफ ने अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले नौ पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया. बता दें कि पंजाब में 553 किलोमीटर लंबी और कठिन भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की जिम्मेवारी बीएसएफ के द्वारा संभाली जाती है. साथ ही बीएसएफ के 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर पहली बार औपचारिक बीएसएफ स्थापना दिवस परेड का आयोजन अमृतसर के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में पारंपरिक माहौल में किया गया.