नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को पाकिस्तान तथा बांग्लादेश से लगी भारत की सीमाओं के पास अधिकार क्षेत्र बढ़ाये जाने के बाद मादक पदार्थों तथा अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी रोकने में सफलता मिली है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में बीएसएफ के क्षेत्रीय अधिकार में विस्तार का उद्देश्य उसकी जिम्मेदारियों को और प्रभावी तरीके से निभाने में उसे सक्षम बनाना है.
पंजाब में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार पर सांसद परनीत कौर द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतों द्वारा निगरानी के लिए तथा हथियारों, मादक पदार्थों एवं जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी के लिए ड्रोनों और मानवरहित वायु यानों (यूएवी) जैसी तकनीकों के उपयोग के मद्देनजर बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का कदम कारगर रहा है.