जैसलमेर. भारत पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर की शाहगढ़ में भारत पाक सीमा पर तारबंदी से सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक बाज को बरामद किया है. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर की 173वीं बटालियन के जवानों को पेट्रोलिंग के दौरान तारबंदी में संदिग्ध चीज दिखी, जिसके बाद जवानों ने पास जाकर देखा तो तारबंदी में मृत अवस्था मे एक बाज फंसा हुआ था. बीएसएफ के जवानों ने मृत बाज को अपने कब्जे में लेकर उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
जीपीएस से लैस था बाज : जवानों ने मृत बाज को जब चेक किया तो बाज के साथ एक जीपीएस एंटीना लगा हुआ था. साथ ही बाज के पंजों में रिंग लगा हुए मिला. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देखने से लग रहा है कि यह बाज ट्रेंड था और सीमा पार से ही उड़कर आया था. सीमा सुरक्षा बल अब इस बाज पर लगे जीपीएस और रिंग की जांच कर रही है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी सीमा सुरक्षा बल के साउथ सेक्टर की बटालियन के जवानों ने एक जिंदा बाज को पकड़ा था, हालांकि उस पर किसी प्रकार का जीपीएस नहीं था, लेकिन दोनों पंजों में रिंग लगी थी.