जम्मू :जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक पाकिस्तानी नागरिक को मंगलवार रात घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े में सांबा सेक्टर में घुसपैठ का यह दूसरा मामला है.
अधिकारी ने बताया कि एक पाकिस्तानी नागरिक को अंधेरे में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश करते देखा गया. इसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गोलियां चलाईं और एक गोली घुसपैठिए की पीठ में लगी.