कोरापुट :संयुक्त सुरक्षा बलों ने शनिवार को ओडिशा के कोरापुट जिले के एक जंगल से आईईडी बनाने की सामग्री बरामद की और इसी के साथ माओवादियाें की विस्फोट की योजना काे नाकाम कर दिया. विस्फाेटक सामग्री बोईपरिगुडा पुलिस सीमा के तहत ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र के पुजारीपुट वन क्षेत्र से बरामद की गई.
आईईडी सामग्री को छुपाकर रामगिरि-गुप्तेश्वर मार्ग पर पुजारीपुट चौक के पास एक निर्माणाधीन सड़क के किनारे फुटपाथ पर रख दिया गया था.