दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईईडी बनाने की सामग्री बरामद, बीएसएफ ने माओवादियाें की योजना को किया नाकाम

संयुक्त सुरक्षा बलों ने शनिवार को ओडिशा के कोरापुट जिले के एक जंगल से आईईडी बनाने की सामग्री बरामद करते हुए माओवादियाें की विस्फोट करने की योजना काे नाकाम कर दिया.

BSF
BSF

By

Published : Nov 20, 2021, 8:05 PM IST

कोरापुट :संयुक्त सुरक्षा बलों ने शनिवार को ओडिशा के कोरापुट जिले के एक जंगल से आईईडी बनाने की सामग्री बरामद की और इसी के साथ माओवादियाें की विस्फोट की योजना काे नाकाम कर दिया. विस्फाेटक सामग्री बोईपरिगुडा पुलिस सीमा के तहत ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र के पुजारीपुट वन क्षेत्र से बरामद की गई.

जांच करते बीएसएफ का जवान

आईईडी सामग्री को छुपाकर रामगिरि-गुप्तेश्वर मार्ग पर पुजारीपुट चौक के पास एक निर्माणाधीन सड़क के किनारे फुटपाथ पर रख दिया गया था.

आपकाे बता दें कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 151 बटालियन के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने माइन डिटेक्टर और विस्फोटक चेकिंग डॉग की मदद से आईईडी का पता लगाया.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार, ग्रेनेड बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details