जयपुर : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को पानी फेर दिया है. राजस्थान से लगी भारत पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन से नशीले पदार्थ गिराए गए, जिसके जवाब में बीएसएफ ने गोलीबारी कर ड्रोन को खदेड़ दिया. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बीएसएफ ने बताया कि 1-2 अक्टूबर की मध्यरात्रि में राजस्थान के श्रीगंगानगर में बीएसएफ के अलर्ट सैनिकों ने भारत-पाकिस्तान की सीमा पर अनूपगढ़ में ड्रोन की भिनभिनाहट सुनी. इसके बाद जवानों ने ड्रोन पर कई राउंड फायरिंग की.
जानकारी के मुताबिक, फायरिंग के बाद ड्रोन ने बेतरतीब ढंग से ड्रग्स की खेप को गिरा दिया और वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया. घटना के बाद आसपास के इलाकों में तलाशी लेने पर संदिग्ध नशीले पदार्थ, जिसे हेरोइन बताया जा रहा है, के 4 पैकेट बरामद हुए. इसका कुल बजन 3.70 किलोग्राम है. नशीले पदार्थ की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.