दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान की सीमा से आए ड्रोन की संख्या इस साल दोगुना से अधिक हुई: बीएसएफ डीजी

पंजाब और जम्मू में पाकिस्तान से लगती सीमा पर ड्रोन से नशीले पदार्थ, हथियार और गोला-बारूद भेजे जाने के मामले 2022 में दोगुने से अधिक हो गए हैं. बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी.

BSF DG says Number of drones coming from Pakistan border more than doubled this year
पाकिस्तान की सीमा से आए ड्रोन की संख्या इस साल दोगुना से अधिक हुई: बीएसएफ डीजी

By

Published : Nov 13, 2022, 11:30 AM IST

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तान से लगती पंजाब और जम्मू की सीमा पर ड्रोन द्वारा नशीले पदार्थ, हथियार और गोला-बारूद भेजे जाने के मामले 2022 में दोगुने से अधिक हो गए हैं. बीएसएफ इस समस्या से निपटने के लिए ठोस समाधान खोज रहा है.

बीएसएफ प्रमुख ने कहा कि बल ने हाल में ड्रोन फॉरेंसिक का अध्ययन करने के लिए दिल्ली के एक शिविर में एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला की स्थापना की है और इसके परिणाम बहुत उत्साहजनक रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां सीमा पार से इस अवैध गतिविधि में शामिल अपराधियों के उड़ान पथ और यहां तक कि उनके पते का भी पता लगाने में सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें- हज यात्रियों को बड़ी राहत, एक लाख रुपये हज हुआ सस्ता, उम्र सीमा भी हुई समाप्त

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने एक वेबिनार सत्र के माध्यम से फॉरेंसिक लैब के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जिसमें सिंह ने उन्हें जानकारी देते हुए ये बातें कहीं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details