गुरदासपुर:पंजाब में पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार हलचल जारी है. बीएसएफ के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान पाकिस्तानी दो घुसपैठियों को पकड़ा है. बीएसएफ जवान दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं. जल्द ही आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस को सौंपा जाएगा. एक घुसपैठिए को फिरोजपुर सेक्टर और दूसरे को गुरदासपुर सेक्टर से पकड़ा गया है.
सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक बीएसएफ जवान गुरुवार दोपहर बीओपी निक्का में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी बीच उन्हें पाकिस्तान की ओर से कुछ हरकत नजर आई. बीएसएफ जवानों ने देखा कि एक पाकिस्तानी भारतीय सीमा में घुस आया है. बीएसएफ जवानों के आवाज लगाने पर भी वह वापस नहीं गया, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने आरोपी को पकड़ लिया. पकड़े गए घुसपैठिए की पहचान सियालकोट निवासी अमीर रजा के रूप में हुई है.
बीएसएफ के जवानों ने पकड़े गए घुसपैठिए के पास से पाकिस्तानी करेंसी और सिगरेट बरामद की है. पाकिस्तानी सीमा में घुसा, इसका मकसद क्या था? बीएसएफ जवान इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश कर रहे हैं. पकड़े गए घुसपैठिए के पास से बीएसएफ के जवानों ने 100 पाकिस्तानी रुपए और सिगरेट के दो-दो डिब्बे और माचिस भी बरामद की है. बीएसएफ जल्द ही पूछताछ के बाद आरोपी को पंजाब पुलिस को सौंप देगी. उनके खिलाफ भारतीय सीमा उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.