नई दिल्ली : बीएसएफ के 68वीं बटालियन के जवानों ने बॉर्डर आउट पोस्ट मधुपुर इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर भारत मे प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है. बीएसएफ के जवानों ने नागरिक को बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड के हवाले कर दिया है.
दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार बीएसएफ के 68वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर रहे एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा है. जिसकी पहचान बांग्लादेश के शोरितपुर के निज़ामुद्दीन बेपरी के रूप में हुई है. पूछताछ के दौराब युवक ने पेंटर के काम के लिए भारत मे प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ ने हिरासत में लिए गए युवक को सद्भावना दिखाते हुए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के हवाले कर दिया है.
अवैध रूप से भारतीय सीमा को पार कर रहे बांग्लादेशी नागरिक को BSF ने पकड़ा - बीएसएफ के 68वीं बटालियन
बीएसएफ के 68वीं बटालियन के जवानों ने बॉर्डर आउट पोस्ट मधुपुर इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है. बीएसएफ के जवानों ने नागरिक को बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड के हवाले कर दिया है.
bsf-caught-bangladeshi-national-who-illegally-crossing-indian-border
ये भी पढ़ें :दिल्ली के लिए खट्टर से मांगा अतिरिक्त पानी, किल्लत के लिए केजरीवाल को बताया जिम्मेदार
68वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर योगेंद्र ने बताया कि बीएसएफ, भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं, जिसके चलते अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे लोगों को पकड़ भी रहे हैं. हालांकि दोनों देशों के सीमा रक्षक बलों के आपसी सहयोग और सद्भावना के कारण निर्दोष नागरिकों को सीमा रक्षक बांग्लादेश के हवाले कर दिया जाता है.