फिरोजपुर:पंजाब केफिरोजपुर में सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी को नाकाम कर दिया. सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध ड्रोन से गिराए गए मादक पदार्थोें को जब्त कर लिया है. इससे करीब ढाई किलो हेरोइन बरामद की गई है. इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार लगभग रात करीब 11:55 बजे, सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पास के क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली एक उड़ने वाली संदिग्ध वस्तु (ड्रोन) की आवाज सुनी. चौकस जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला. इस बीच सैनिकों ने टिमटिमाती रोशनी देखी और ड्रोन की आवाज सुनी.
जवानों ने उस संदिग्ध ड्रोन पर फायरिंग करने की कोशिश की. इस बीच किसी वस्तु के गिराए जाने का आभास हुआ. बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान फिरोजपुर के बाहरी इलाके में खेत में एक संदिग्ध बड़ा पैकेट मिला. इसकी जांच पड़ताल की गई . यह पैकेट पीले चिपकने वाले टेप से लिपटा हुआ पाया गया. खोलने पर इससे हेरोइन के 03 पैकेट, 02 स्पार्कलिंग बॉल और बैटरी के साथ एक चमकदार नीला एलईडी बल्ब पाए गए. इसे जब्त कर लिया गया है. बीएसएफ के अनुसार हेरोइन के 03 पैकेट का कुल वजन लगभग 2.5 किलोग्राम है.