अमृतसर : बीएसएफ डीआईजी भूपिंदर सिंह ने कहा, हमने हेरोइन के 6 पैकेट बरामद किए हैं. साथ ही एक पाकिस्तानी तस्कर काशी अली को कल रात पंजाब के राजाताल के पास से गिरफ्तार किया है. पैकेट को पाकिस्तानी मार्किंग वाले बैग में रखा गया था.
बीएसएफ के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी तस्कर, छह पैकेट हेरोइन बरामद - packets of heroine
बीएसएफ ने पंजाब में भारत और पाकिस्तान की सीमा (India-Pakistan Border) से एक पाकिस्तानी तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास के 6 पैकेट हेरोइन बरामद की गई है.
heroine
(अपडेट जारी है)