चंडीगढ़ : पंजाब के गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान सरहद पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक 73 वर्षीय पाकिस्तानी व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
बताया जा रहा है कि बीएसएफ की 10वीं बटालियन के जवानों ने चौकी के नजदीक पाकिस्तान की तरफ से सरहद के पास एक व्यक्ति की हलचल देखी. यह व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुस आया था. ड्यूटी पर तैनात जवानों ने तुरंत सीनियर आधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बीएसएफ ने कार्रवाई करते हुए इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.