दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा - indo pak border in jaisalmer

जैसलमेर स्थित भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ के जवानों ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है. दोनों के पास कोई वैध अनुमति पत्र नहीं मिला है. फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

संदिग्ध
संदिग्ध

By

Published : Feb 5, 2021, 10:41 PM IST

जयपुर : भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शाहगढ़ क्षेत्र स्थित कर्मावाली ढाणी के पास प्रतिबंधित इलाके में घूम रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को बीएसएफ जवानों ने पकड़ा है. उनसे प्रतिबंधित क्षेत्र में आने के अनुमति पत्र के बारे में पूछा गया लेकिन उनके के पास कोई लिखित पत्र नहीं था. दोनों के पास से रुपये के अलावा दो मोबाइल और एक गाड़ी बरामद की गई है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले के सांकड़िया क्षेत्र के 21 वर्षीय युवक मजीत खान और इंदिरानगर निवासी 29 वर्षीय युवक मजीद खान बिना अनुमति पत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में घूम रहे थे. बीएसएफ की 18वीं बटालियन के जवानों ने उन्हें पकड़ा और उनसे पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वे वहां भेड़-बकरी खरीदने आए थे.

पढ़ें :-पंजाब : बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक घुसपैठिए को किया ढेर

युवकों के पास कोई वैध अनुमति नहीं होने के चलते बीएसएफ द्वारा उन्हें पकड़ा. उनके पास ₹14,990, दो मोबाइल और गाड़ी बरामद की और शाहगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. शाहगढ़ पुलिस दोनों संदिग्ध लोगों से पूछताछ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details