जयपुर : भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शाहगढ़ क्षेत्र स्थित कर्मावाली ढाणी के पास प्रतिबंधित इलाके में घूम रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को बीएसएफ जवानों ने पकड़ा है. उनसे प्रतिबंधित क्षेत्र में आने के अनुमति पत्र के बारे में पूछा गया लेकिन उनके के पास कोई लिखित पत्र नहीं था. दोनों के पास से रुपये के अलावा दो मोबाइल और एक गाड़ी बरामद की गई है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले के सांकड़िया क्षेत्र के 21 वर्षीय युवक मजीत खान और इंदिरानगर निवासी 29 वर्षीय युवक मजीद खान बिना अनुमति पत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में घूम रहे थे. बीएसएफ की 18वीं बटालियन के जवानों ने उन्हें पकड़ा और उनसे पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वे वहां भेड़-बकरी खरीदने आए थे.