दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तीन तस्करों को किया गिरफ्तार - तस्करों से पूछताछ

बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक तस्कर गोली लगने से घायल है, जबकि एक अन्य दूसरा तस्कर मौके से भाग निकला. वरिष्ठ अधिकारी के साथ सरकारी एजेंसियां तस्करों से पूछताछ करने में लगी हैं.

बीएसएफ
बीएसएफ

By

Published : Mar 14, 2021, 3:24 PM IST

अमृतसर :बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक तस्कर भाग निकला. जबकि एक अन्य भाग रहे तस्कर को बीएसएफ के जवान ने गोली मार दी. गोली लगने से तस्कर घायल हो गया. घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, पांच तस्कर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर रहे थे. इसी दौरान मौके से बीएसएफ के जवानों ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनों तस्कर को बीएसएफ ने हिरासत में ले लिया है, वहीं वरिष्ठ अधिकारी के साथ सरकारी एजेंसियां तस्करों से पूछताछ करने में लगी हैं.

पढ़ें :सीमा की सुरक्षा में मुस्तैद ये बहादुर बेटियां...देश की हिफाजत का लाजवाब जज्बा

ABOUT THE AUTHOR

...view details