अगरतला :सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2,17,000 रुपये मूल्य की 1375 किलोग्राम हिलसा मछली की खेप भी जब्त की गई.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गत 17 जनवरी को बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) आशाबाड़ी में बीएसएफ की एक्स-150 बटालियन के जवानों ने हिलसा मछली की खेप जब्त की.
गोकुलनगर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों की कार्रवाई के संबंध में बीएसएफ ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ हिलसा मछली की खेप भी जब्त की गई, जिसे सीमा शुल्क विभाग (Customs) को सौंप दिया गया.