दिल्ली

delhi

बीएसएफ ने बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार, 1375 किलो हिलसा मछली जब्त

By

Published : Jan 18, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 8:07 PM IST

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने त्रिपुरा में बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2.17 लाख रुपये मूल्य की 1375 किलो हिलसा मछली भी जब्त की गई है.

tripura
बीएसएफ की गिरफ्त में बांग्लादेशी नागरिक

अगरतला :सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2,17,000 रुपये मूल्य की 1375 किलोग्राम हिलसा मछली की खेप भी जब्त की गई.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गत 17 जनवरी को बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) आशाबाड़ी में बीएसएफ की एक्स-150 बटालियन के जवानों ने हिलसा मछली की खेप जब्त की.

गोकुलनगर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों की कार्रवाई के संबंध में बीएसएफ ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ हिलसा मछली की खेप भी जब्त की गई, जिसे सीमा शुल्क विभाग (Customs) को सौंप दिया गया.

बीएसएफ की गिरफ्त में बांग्लादेशी नागरिक, 2.17 लाख रुपये की हिलसा मछली बरामद

यह भी पढ़ें-त्रिपुरा पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के चार वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किया

इससे पहले नवंबर, 2021 में BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से बरामद की करोड़ों रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की थी. दिल्ली से बीएसएफ के प्रवक्ता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बरामद हेरोइन का वजन 630 ग्राम है और इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत तीन करोड़ 15 लाख रुपये बताई जा रही है. बीएसएफ ने हेरोइन के पैकेट को जब्त कर आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है.

(एएनआई)

Last Updated : Jan 18, 2022, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details