दिल्ली

delhi

बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा से आठ घुसपैठी पकड़े

By

Published : Sep 20, 2021, 10:33 PM IST

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आठ घुसपैठियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के दौरान पकड़ा गया है. इनमें एक भारतीय दलाल भी शामिल है, जो बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा पार करने में मदद कर रहा था.

आठ घुसपैठी पकड़े
आठ घुसपैठी पकड़े

नई दिल्ली : भारत-बांग्लादेश सीमा घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीएसएफ ने पिछले 24 घंटों के दौरान आठ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. इन घुसपैठियों को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के सीमावर्ती इलाके से पकड़ा गया है.

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन घुसपैठियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के दौरान पकड़ा गया है. इनमें एक भारतीय दलाल भी शामिल है, जो बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा पार करने में मदद कर रहा था.

जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ की 107 बटालियन ने स्थानीय पुलिस के साथ विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान भारतीय दलाल और तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया. भारतीय दलाल की पहचान उज्जवल अधिकारी (30) के रूप में हुई है. वहीं, बांग्लादेशी नागरिकों का नाम मोहम्मद बाजीद शेख (45), करीमोन बेगम (40), शाना शेख (04) है. ये सभी लोग बांग्लादेश के जेसोर जिले के गाजीरहाट गांव के रहने वाले हैं.

मोहम्मद बाजिद शेख से पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने परिवार के साथ 11 साल पहले भारत आया था और मुंबई में पेंटर का काम करता था. उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया कि मुंबई के रोबिन नामक व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कराने के लिए 25 हजार रुपये दिये थे.

वहीं, उज्जवल अधिकारी ने बताया कि बनगांव निवासी रोबिन दास ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कराने के लिए मुंबई से तीन बांग्लादेशियों को उनके पास भेजा था. उन्होंने यह भी बताया कि वह इस काम में चार साल लिप्त हैं तथा सीमा पार कराने के लिए 1000 रुपये प्रति व्यक्ति लेते हैं.

अन्य एक मामले में कोलकाता सेक्टर के बीएसएफ 153 बटालियन ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. पकड़े लोगों में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details