कच्छ : गुजरात में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कच्छ इलाके से दो पाकिस्तानी मछुआरों को धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि ये मछुआरे भारतीय सीमा में प्रवेश करने की फिराक में थे. दोनों की गिरफ्तारी हरामी नाला के पास से की गई है. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायु सेना ने निगरानी अभियान के दौरान रविवार की सुबह हरामी नाला के पास कुछ गतिविधियां देखी. उन्होंने जैसे ही छह नौकाओं के साथ यहां कुछ मछुआरों को देखा, तुरंत वायु सेना ने बीएसएफ को इसके बारे में अलर्ट किया.
वायु सेना की ओर से दी गई सूचना के तुरंत बाद बीएसएफ की ओर से पूरे इलाके में विशेष अभियान शुरू किया गया. बीएसएफ की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि 900 वर्ग किलोमीटर में फैले हरामी नाला क्षेत्र में तत्काल विशेष अभियान शुरू किया. इसमें अब तक बीएसएफ के जवानों ने दो पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है और अभियान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि मछुआरों की पहचान यासीन शेख (35) और मोहम्मद शेख (25) के रूप में हुई है. दोनों पाकिस्तान के सुजावल जिले में जीरो प्वाइंट इलाके से हैं.