दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान: रायसिंहनगर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास BSF की कार्रवाई, 17 करोड़ की हेरोइन सहित पंजाब के 4 तस्कर गिरफ्तार

रायसिंहनगर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास ख्यालीवाला गांव में मंगलवार को बीएसएफ ने कार्रवाई करते हुए 17 करोड़ रुपए की हेरोइन (Heroin Smuggling in Sriganganagar) बरामद की है. मामले में बीएसएफ ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

BSF Action in Sriganganagar
रायसिंहनगर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास BSF की कार्रवाई

By

Published : Jun 7, 2022, 12:40 PM IST

श्रीगंगानगर.रायसिंहनगर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास ख्यालीवाला गांव में मंगलवार को बीएसएफ की जी ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम (BSF Action in Sriganganagar) दिया है. बीएसएफ की जी ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए पंजाब के 4 हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करों के कब्जे से 3 किलो 500 ग्राम हेरोइन भी जब्त की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत करीब 17 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच बीएसएफ को सूचना मिली की ख्यालीवाला गांव में हेरोइन की तस्करी हो रही है. इसके बाद सीमा सुरक्षा बल की जी ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया. साथ ही 3 किलो 500 ग्राम हेरोइन और एक गाड़ी बरामद किया. वहीं, इस कार्रवाई में एक तस्कर मौके से फरार हो गया. कार्रवाई के बाद उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, तस्करों से पूछताछ जारी है. पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

पढ़ें- Drugs came from Pakistan: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई 35 करोड़ की नशे की खेप

बता दें, कुछ दिनों पहले भी श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर से सटी भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से ड्रोन से हेरोइन तस्करी कर भेजी गई थी. सीमा पार से यह हेरोइन रात के समय भेजी गई थी. 1 जून की सुबह तारबंदी के पास हेरोइन के पैकेट मिले. जिसके बाद बीएसएसएफ ने पुलिस और सीआईडी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 35 करोड़ की कीमत की हेरोइन भी बरामद कर ली. पकड़े गए तस्करों में से 2 तस्कर बॉर्डर एरिया के 11 ओएल गांव के, 1 तस्कर खानूवाली व 2 तस्कर पंजाब के निवासी हैं.

पंजाब में सख्ती के बाद राजस्थान सॉफ्ट टारगेट-पंजाब में हुई सख्ती के बाद अब हेरोइन तस्कर राजस्थान को सॉफ्ट टारगेट बनाकर तस्करी का अड्डा बनाने की फिराक में है. यही कारण है कि पंजाब से तस्कर श्रीगंगानगर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की डिलीवरी लेने आ रहे हैं. वहीं पाकिस्तान में बैठे हेरोइन के हैंडलर अब सफलतापूर्वक डिलीवरी देने की साजिश कर रहे हैं. यही कारण है कि अब तस्कर ड्रोन का सहारा लेकर भारतीय सीमा में हेरोइन सप्लाई करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details