दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पार्टी हाईकमान बोले तो सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा : येदियुरप्पा - बी एस येदयुरप्पा इस्तीफा बयान

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने हालिया बयान में कहा है कि पार्टी हाईकमान ने आत्मविश्वास से उन्हें मुख्यमंत्री बनाया और अगर हाईकमान इस्तीफा मांगता है वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

B S Yediyurappa
बी एस येदयुरप्पा

By

Published : Jun 6, 2021, 12:45 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि पार्टी हाईकमान के कहने पर वह तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. येदियुरप्पा ने विधानसभा के सामने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब तक पार्टी हाईकमान उन्हें सत्ता में रहने के लिए कहते हैं तब तक वह सत्ता में रहेंगे.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा आलाकमान का उन पर भरोसा है.

उन्होंने कहा, 'मैंने नेतृत्व परिवर्तन सहित कुछ लोगों के किसी भी दावे का जवाब नहीं दिया. जब तक दिल्ली हाईकमान मुझ पर भरोसा करता है, मैं सीएम बना रहूंगा. इसलिए हमारी पार्टी में कोई भ्रम नहीं है. हाईकमान ने मुझे मौका दिया, मैं बस इसे जारी रखने की कोशिश कर रहा हूं. बाकी हाईकमान पर निर्भर है.'

पढ़ें-कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस के मामलों में डबल बढ़ोतरी

इसी के साथ उन्होंने कहा कि वह किसी की आलोचना के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. लेकिन वह इस बात से सहमत नहीं हैं कि उनके पास राज्य में कोई विकल्प नहीं है. उनका मानना है कि राज्य और राष्ट्र में हमेशा विकल्प होते हैं. जब तक केंद्र के नेताओं को उन पर भरोसा है, वह सीएम बने रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details