दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Election 2023: MLA के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद येदियुरप्पा ने रद्द की विजय संकल्प यात्रा

कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. विजय संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए चिक्कमगलुरु पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा. जिसके बाद येदियुरप्पा को विजय संकल्प यात्रा को बीच में ही रद्द करना पड़ा.

Karnataka Election 2023
Karnataka Election 2023

By

Published : Mar 17, 2023, 6:55 AM IST

मुदिगेरे (कर्नाटक):कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में मुदिगेरे क्षेत्र से वर्तमान विधायक एमपी कुमारस्वामी को टिकट नहीं देने की मांग को लेकर पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया जिसकी वजह से बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपनी रैली और रोड शो रद्द करना पड़ा. इस रैली में भाजपा के प्रदेश में कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा को हिस्सा लेना था.

इस घटनाक्रम के बाद भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य और राष्ट्रीय महासचिव सी. टी. रवि और अन्य नेताओं को कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा. भाजपा ने यह रैली ‘विजय संकल्प यात्रा’ के तहत आयोजित की थी. येदियुरप्पा रोड शो में हिस्सा लेने जा रहे थे, तभी पार्टी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने उनकी कार को घेर लिया और कुमारस्वामी के खिलाफ नारे लगाए. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता चाहते थे कि वरिष्ठ नेता उनकी अपील सुनें. इसके बाद, कार्यकर्ताओं का एक अन्य समूह मौके पर पहुंचा और विधायक के पक्ष में नारेबाजी करने लगा.

ये भी पढ़ें-कर्नाटक में बोले शिवराज राहुल गांधी को नहीं मानता भारतीय, कांग्रेस बोली- पहले खुद का करा लें DNA टेस्ट

खबर के मुताबिक विधायक का विरोध कर रहे समूह ने येदियुरप्पा को एक ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई थी, जिसमें कुमारस्वामी को टिकट देने का विरोध किया गया था. रवि और अन्य भाजपा नेताओं ने रोड शो और रैली को जारी रखने की अपील की और दोनों पक्षों को शांत करने का असफल प्रयास किया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कार्यकर्ताओं के व्यवहार से परेशान येदियुरप्पा अपनी कार से बाहर नहीं निकले. उन्होंने बताया कि येदियुरप्पा ने इसके बजाय रोड शो और रैली को रद्द कर दिया और चिक्कमगलुरु के लिए रवाना हो गए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details