मदनपल्ले:आंध्र प्रदेश के अन्नामैया जिले के मदनपल्ले शहर में दिनदहाड़े फुटपाथ पर एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी. इस वारदात को अंजाम तब दिया गया जब वह गुरुवार शाम को कॉलेज से दोपहिया वाहन पर घर जा रही थी. महिला का नाम रुकसाना बताया जा रहा है. परिजनों का आरोप है उन्होंने पुलिस से पहले खतरे को लेकर शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया.
मदनपल्ले शहर के शिवाजीनगर के निवासी कादिर अहमद वेमपल्ले बिजली उप-स्टेशन में ड्यूटी ऑपरेटर के रूप में काम करते हैं. रुकसाना अहमद वेमपल्ले की पहली पत्नी थी. उन्होंने 6 साल से पहले मदनपल्ले के बीकेपल्ले की रुकसाना (32) से शादी की थी. वह मदनपल्ले के श्रीग्नानम्बिका जूनियर कॉलेज में एक अंग्रेजी शिक्षक के रूप में काम करती हैं. शादी के तीन साल बाद भी उनकी कोई संतान नहीं हुई तो उनकी इजाजत से कादिर अहमद ने मदनपल्ले शहर के अप्पारोटोटा की रहने वाली आयशा से दूसरी शादी की. करीब 18 माह पहले पहली पत्नी रुकसाना ने एक बच्ची को जन्म दिया था.
तब से कदीर अहमद रुकसाना के साथ ही रह रहा था. इसी बात को लेकर उसके और उसकी दूसरी पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. आयशा अपने परिवार के सदस्यों के साथ रुकसाना के घर गई और तर्क दिया कि उसका पति रुकसाना के कारण उसके पास नहीं आ रहा था और उसने पहली पत्नी के बारे में बताए बिना उससे शादी कर ली थी. उसने अपने पति रुकसाना और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की, जिन्होंने उसे धोखा दिया और पहली पत्नी के रहते हुए उससे शादी की. कोर्ट में केस चल रहा है.