चित्तौड़गढ़. जिले के बिजयपुर थाना इलाके के पचुंडल गांव में एक विधवा की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई. उसका सिर और धड़ घर में ही अलग-अलग पड़ा मिला. हत्या की वारदात 4 से 5 दिन पुरानी बताई जा रही है. शव पूरी तरह से सड़ चुका था और गंध मार रहा था. परिजन शुक्रवार सुबह घर पहुंचे तो अंदर से कुंडी लगी मिली. दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का मंजर देख परिजन सन्न रह गए.
सूचना पर गंगरार के पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह और बिजयपुर पुलिस थाने से एएसआई सुरेश गिरि आदि मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार पचुंडल निवासी प्रेम कंवर उर्फ बेबी (48) पत्नी दिवंगत प्रताप सिंह परिवार से अलग ही रह रही थी. सोमवार से प्रेम कंवर अपने घर के बाहर नहीं निकली थी. शुक्रवार को सुबह भाई महेंद्र सिंह अपने बच्चों के साथ उसके घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कुंडी लगी हुई थी. इसपर महेंद्र सिंह ने दरवाजे को धक्का देकर खोला और अंदर गया तो कमरे में प्रेम कंवर मृत मिली. उसका धड़ पड़ा था और सिर गायब था. उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी वहीं गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मकान को खंगाला तो दूसरे हिस्से में सिर पड़ा मिला.