पाकुड़ : जिले में दो बच्चों की निर्मम हत्या (brutal murder of two children) कर दी गई है. घटना जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अंबाडीहा के मांझी टोला की है. दोनों बच्चों की अपराधियों ने एक-एक आंख भी निकाल ली है. घटनास्थल पुलिस पहुंची पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की घटना बीती रात यानी गुरूवार रात की बताई जा रही है.
पाकुड़ में अंबाडीहा गांव के मांझीटोला में दो बच्चों की हत्या कर शव को खलिहान में फेंक दिया गया. अपराधियों ने बच्चों की हत्या के बाद एक एक आंख भी निकाल ली है. बच्चों की उम्र 11 साल और 10 साल है. मृतक के परिजनों के मुताबिक उसके रिश्तेदार बीते शाम को लगभग 6 बजे दोनों बच्चों को अपने घर ले गये थे और वह रात में घर नहीं लौटे. परिजनों ने बताया सुबह गांव से कुछ दूरी स्थित खलिहान में लोगों की नजर शव पर पड़ी और तब परिजनों को सूचना मिली.