दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में लड़की की गला रेतकर निर्मम हत्या, आंखें फोड़ीं - तेलंगाना

तेलंगाना के विकाराबाद जिले में 19 वर्षीय युवती की लगा रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि घर में लड़ाई के बाद युवती रात में घर से बाहर चली गई थी. युवती का शव घर से एक किलोमीटर दूर तालाब के पास मिला. पुलिस ने परिजनों पर हत्या का शक जताया है.

Telangana murder news
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 12, 2023, 12:25 PM IST

विकाराबाद:तेलंगाना के विकाराबाद जिले में 19 साल की लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लड़की की धारदार हथियार से लगा रेतकर हत्या की है. उसकी आंखों पर वार किया गया है. पुलिस के मुताबिक घर में हुए मामूली झगड़े से आहत होकर युवती रात में बाहर चली गई थी. परिजनों ने तलाश की लेकिन पता नहीं चला. सुबह तालाब के पास उसका शव बरामद हुआ है. उसके शरीर पर चोटों के आधार पर पुलिस का मानना है कि किसी ने बेरहमी से प्रताड़ित कर उसकी हत्या की है. यह घटना 10 जून की बताई जा रही है. पुलिस को परिजनों पर शक है.

एसएसआई विठ्ठल रेड्डी की कहानी के अनुसार विकाराबाद जिले के कल्लापुर गांव की एक 19 वर्षीय युवती ने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की. उसके बाद दो महीने तक नर्सिंग की पढ़ाई की और बंद कर दिया. युवती विकाराबाद के एक निजी अस्पताल में बतौर नर्स कार्यरत थी. उसकी मां बीमार होने के कारण युवती के भाई तीन महीने पहले उनको इलाज के लिए हैदराबाद ले गए. पिता और छोटा घर पर ही रह गए, जबकि बड़ा भाई अपनी मां की देखभाल कर रहा था.

इस बीच पिता ने युवती को घर आने को कहा क्योंकि दो महीने पहले उनके लिए खाना बनाने वाला कोई नहीं था. कुछ दिन बाद वह हैदराबाद से अपने घर आ गई. शनिवार यानी 10 जून को उसके छोटे भाई ने अपनी दूसरी बहन के पति को फोन किया, जो परिगी में रह रहा था. उसने युवती उसके लिए खाना नहीं बना रही है. उसके बाद दूसरी बहन के पति कल्लापुर गांव आए अनिल युवती को फटकार लगाई और उसकी पिटाई कर दी. इस बात पर उसके पिता ने भी युवती को भी पीटा और वह नाराज होकर रात साढ़े दस बजे के बाद घर से चली गई.

बेरहमी से की गई हत्या
जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन नहीं मिली. रविवार सुबह उसकी लाश गांव से एक किलोमीटर दूर तालाब में मिली. पुलिस ने पाया कि उसकी दोनों आँखों में चाकू घोंप दिया गया था, उसका गला काट दिया गया था और सिर में गंभीर चोटें आई थीं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. यह अपराध किसने किया? क्या युवती किसी के संपर्क थी? पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

युवती के भाई की तहरीर के मुताबिक हत्या का संदेहास्पद मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी करुणासागर रेड्डी और सीआई वेंकटरमैया ने घटना स्थल का दौरा किया और इसका निरीक्षण किया. इस मामले में मुख्य रूप से युवती के परिजनों पर शक जताया जा रहा है. उसके पिता जांगैया और बहन के पति अनिल को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है. डीएसपी करुणासागर रेड्डी ने बताया कि देवर पर शक गहराता जा रहा है तो गहराई से छानबीन की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि सिरीशा के फोन पर मिली जानकारी से जांच में प्रगति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details