विकाराबाद:तेलंगाना के विकाराबाद जिले में 19 साल की लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लड़की की धारदार हथियार से लगा रेतकर हत्या की है. उसकी आंखों पर वार किया गया है. पुलिस के मुताबिक घर में हुए मामूली झगड़े से आहत होकर युवती रात में बाहर चली गई थी. परिजनों ने तलाश की लेकिन पता नहीं चला. सुबह तालाब के पास उसका शव बरामद हुआ है. उसके शरीर पर चोटों के आधार पर पुलिस का मानना है कि किसी ने बेरहमी से प्रताड़ित कर उसकी हत्या की है. यह घटना 10 जून की बताई जा रही है. पुलिस को परिजनों पर शक है.
एसएसआई विठ्ठल रेड्डी की कहानी के अनुसार विकाराबाद जिले के कल्लापुर गांव की एक 19 वर्षीय युवती ने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की. उसके बाद दो महीने तक नर्सिंग की पढ़ाई की और बंद कर दिया. युवती विकाराबाद के एक निजी अस्पताल में बतौर नर्स कार्यरत थी. उसकी मां बीमार होने के कारण युवती के भाई तीन महीने पहले उनको इलाज के लिए हैदराबाद ले गए. पिता और छोटा घर पर ही रह गए, जबकि बड़ा भाई अपनी मां की देखभाल कर रहा था.
इस बीच पिता ने युवती को घर आने को कहा क्योंकि दो महीने पहले उनके लिए खाना बनाने वाला कोई नहीं था. कुछ दिन बाद वह हैदराबाद से अपने घर आ गई. शनिवार यानी 10 जून को उसके छोटे भाई ने अपनी दूसरी बहन के पति को फोन किया, जो परिगी में रह रहा था. उसने युवती उसके लिए खाना नहीं बना रही है. उसके बाद दूसरी बहन के पति कल्लापुर गांव आए अनिल युवती को फटकार लगाई और उसकी पिटाई कर दी. इस बात पर उसके पिता ने भी युवती को भी पीटा और वह नाराज होकर रात साढ़े दस बजे के बाद घर से चली गई.