मांड्या :कर्नाटक के मांड्या जिले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान गंगाराम की पत्नी लक्ष्मी (30), उनके बच्चे राजू (12), कोमल (7), कुणाल (4) और उनके बड़े भाई के बेटे गोविंद (12) के रूप में हुई. गंगाराम और उनके भाई गणेश प्लास्टिक का कारोबार (Plastic Decorative Materials) करते है.
गंगाराम और गणेश व्यापार के लिए दूसरे राज्यों में भी जाते हैं. हमेशा की तरह गंगाराम पिछले दो दिनों से बाहर थे. शनिवार की रात में सभी के सो जाने पर बदमाश उनके घर पहुंचे और परिजनों की हत्या (Murdered When All Are Slept) कर दी. बदमाश घर से जेवरात व रुपये भी लूट कर फरार हो गए.
पढ़ें- आठ महीने के बच्चे को डेढ़ घंटे तक पीटती रही नौकरानी, हालत गंभीर
वारदात की सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. मीडिया से बात करते हुए आईजी प्रवीण मधुकर पवार ने कहा कि घटना श्रीरंगपट्टण तालुका के केआरएस थाना क्षेत्र में हुई. एक महिला और चार बच्चों की हत्या कर दी गई. मामला दर्ज कर लिया गया है. फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ, एफएसएल टीम और स्वान दस्ते की भी मदद जांच में ली जा रही है. सबूत इकट्ठा किये जा रहे हैं. जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है.
मीडिया से बात करते हुए मृतकों के एक रिश्तेदार ने कहा कि लक्ष्मी ने मुझसे रात लगभग 8 बजे सोने से पहले बात की थी. वह रोज सुबह 5 बजे उठ जाती थीं. 9 बजे तक दरवाजा नहीं खुलने पर कुछ गलत होने का संदेह हुआ. जब मैंने और मेरी बहन ने दरवाजा खोला तो वे मृत पाए गए.