दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में चार सौ रुपये के लिए साथी मजदूर काे बेरहमी से मार डाला - Balanagar CI Bhaskar

हैदराबाद में चार सौ रुपये के लिए एक दिहाड़ी मजदूर ने अपने साथी की बेरहमी से हत्या कर दी (Brutal murder in Hyderabad for just Rs 400 ). घटना बालानगर की है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Balanagar CI Bhaskar
बालानगर सीआई के. भास्कर

By

Published : Dec 25, 2022, 9:21 PM IST

हैदराबाद : चार सौ रुपये के लिए एक दिहाड़ी मजदूर ने दूसरे मजदूर की जान ले ली (Brutal murder in Hyderabad for just Rs 400). घटना बालानगर की है. बालानगर सीआई के. भास्कर के मुताबिक दिहाड़ी मजदूर काशीराम और श्रीनिवास कल और परसों मजदूरी करने गए थे.

श्रीनिवास ने काशीराम को मजदूरी के रूप में 400 रुपये से कम दिए. इसी को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई. जब श्रीनिवास नरसापुर चौराहे के किनारे फुटपाथ पर सो रहा था, तभी काशीराम वहां आया और 400 रुपये के लिए झगड़ने लगा.

इस दौरान काशीराम ने श्रीनिवास को डंडे से मारा और उसे एक लॉरी के नीचे धकेल दिया. लॉरी की चपेट में आने से श्रीनिवास के सिर में चोट लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सीआई भास्कर ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

पढ़ें- गुजरात: सूरत में एक ही परिवार के तीन लोगों को उतारा मौत के घाट, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details