दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BRS protest : कविता के खिलाफ 'आपत्तिजनक' टिप्पणी का विरोध, बीआरएस ने किया विरोध प्रदर्शन - comments of Telangana BJP leader MLC Kavitha

तेलंगाना में बीआरएस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने प्रदर्शन किया. ये सभी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की टिप्पणी को लेकर माफी की मांग कर रहे थे (BRS protest).

BRS protest
हैदराबाद में प्रदर्शन

By

Published : Mar 11, 2023, 9:36 PM IST

देखिए वीडियो

हैदराबाद :तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने पार्टी नेता के. कविता के खिलाफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी. संजय द्वारा की गई कथित 'आपत्तिजनक' टिप्पणी के विरोध में शनिवार को यहां प्रदर्शन किया (BRS protest).

राज्यपाल से शिकायत करने मेयर विजयलक्ष्मी के नेतृत्व में बीआरएस नेता राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा. कोई जवाब न मिलने पर शाम करीब पांच बजे बड़ी संख्या में बीआरएस की महिला समर्थक, शहर की मेयर विजयलक्ष्मी व पार्टी की महिला पार्षद राजभवन पहुंच गईं.

बीआरएस नेताओं ने अंदर जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इससे कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए. नाराज बीआरएस नेताओं ने राजभवन के सामने धरना दिया. महापौर नाराज थीं कि राज्यपाल ने पहले से मिलने का समय मांगने के बाद भी जवाब नहीं दिया. उन्होंने मांग की कि बंडी संजय तुरंत अपनी टिप्पणी वापस लें और कविता से माफी मांगें.

हैदराबाद की मेयर विजयलक्ष्मी ने कहा कि 'राज्यपाल जो संवैधानिक पद पर हैं उन्हें जवाब देना चाहिए. जब तक बंडी संजय माफी नहीं मांगते, हम नहीं हटेंगे. एमएलसी कविता ही नहीं... उन्हें पूरे महिला जगत से माफी मांगनी चाहिए.'

राजभवन के सामने धरने के कारण उस सड़क पर यातायात ठप हो गया. बीआरएस कार्यकर्ताओं ने कुछ देर तक विरोध किया और टैंक बंड (Tank Bund) के लिए रवाना हो गए. वहां डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने बैठे.

उधर, प्रदेश भर में कई जगह बीआरएस नेताओं में धरना और विरोध प्रदर्शन किया. बंडी संजय को गिरफ्तार करने के लिए कई थानों में शिकायत भी की जा चुकी है. पुलिस केस दर्ज करने के लिए कानूनी सलाह ले रही है... चूंकि सभी शिकायतें एक ही प्रकार की हैं, इसलिए ऐसा लगता है कि पुलिस उन्हें एक थाने में स्थानांतरित करने और उनकी जांच करने की तैयारी कर रही है.

पढ़ें- Delhi liquor policy case : दिल्ली आबकारी नीति मामला में बीआरएस नेता के. कविता से ईडी ने 8 घंटे की पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details