हैदराबाद : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाले शासन पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस में सभी 'बड़े' नेता फार्म हाउसों में बैठे रहते हैं और वे वहीं से सरकार चलाते हैं. प्रियंका ने कहा कि बीआरएस के शासन में गरीब और गरीब हो रहे हैं, जबकि सत्तारूढ़ दल अमीर होता जा रहा है.
हैदराबाद मुख्य शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर भोंगिर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि अगर बीआरएस फिर से सत्ता में आई, तो सरकार 'फार्महाउस' से चलेगी और भू-शराब माफिया राज्य पर शासन करेंगे. उन्होंने कहा कि आपलोगों के पास कोई रोजगार अवसर उपलब्ध नहीं होगा. 30 नवंबर के विधानसभा चुनावों के लिए लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने पार्टी द्वारा घोषित 'छह गारंटी' का जिक्र किया.
प्रियंका गांधी ने कहा, 'तेलंगाना के बड़े नेता अपनी हवेलियों और फार्महाउसों में बैठे हैं और सरकार चला रहे हैं... इसके सभी (बीआरएस) नेता बड़ी हवेलियों में बैठे हैं. उनकी सारी नीतियां केवल बड़े व्यवसायियों के लिए हैं. उनके पास छोटे व्यवसायियों, मध्यम वर्ग, गरीबों, दलितों और आदिवासियों के लिए कुछ भी नहीं है.'
उन्होंने कहा कि 'तेलंगाना के गरीब और गरीब होते जा रहे हैं और बीआरएस पार्टी अमीर होती जा रही है.' कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि चाहे बीजेपी हो या बीआरएस, उनकी नीति सिर्फ सत्ता में बने रहना और अमीर बनना है. उन्होंने कहा कि संबंधित पार्टी के नेता भी अमीर हो जाते हैं.