दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में बीआरएस सत्ता में फिर आई तो फार्महाउस से शासन करेगी : प्रियंका गांधी - प्रियंका गांधी तेलंगाना दौरा

BRS will rule from Farmhouse says Priyanka : तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कांग्रेस की ओर से मोर्चा संभाला. प्रियंका ने भोंगिर में चुनावी सभा कर बीआरएस, भाजपा और ओवैसी की पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी

By PTI

Published : Nov 27, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 7:34 PM IST

हैदराबाद : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाले शासन पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस में सभी 'बड़े' नेता फार्म हाउसों में बैठे रहते हैं और वे वहीं से सरकार चलाते हैं. प्रियंका ने कहा कि बीआरएस के शासन में गरीब और गरीब हो रहे हैं, जबकि सत्तारूढ़ दल अमीर होता जा रहा है.

हैदराबाद मुख्य शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर भोंगिर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि अगर बीआरएस फिर से सत्ता में आई, तो सरकार 'फार्महाउस' से चलेगी और भू-शराब माफिया राज्य पर शासन करेंगे. उन्होंने कहा कि आपलोगों के पास कोई रोजगार अवसर उपलब्ध नहीं होगा. 30 नवंबर के विधानसभा चुनावों के लिए लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने पार्टी द्वारा घोषित 'छह गारंटी' का जिक्र किया.

प्रियंका गांधी ने कहा, 'तेलंगाना के बड़े नेता अपनी हवेलियों और फार्महाउसों में बैठे हैं और सरकार चला रहे हैं... इसके सभी (बीआरएस) नेता बड़ी हवेलियों में बैठे हैं. उनकी सारी नीतियां केवल बड़े व्यवसायियों के लिए हैं. उनके पास छोटे व्यवसायियों, मध्यम वर्ग, गरीबों, दलितों और आदिवासियों के लिए कुछ भी नहीं है.'

उन्होंने कहा कि 'तेलंगाना के गरीब और गरीब होते जा रहे हैं और बीआरएस पार्टी अमीर होती जा रही है.' कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि चाहे बीजेपी हो या बीआरएस, उनकी नीति सिर्फ सत्ता में बने रहना और अमीर बनना है. उन्होंने कहा कि संबंधित पार्टी के नेता भी अमीर हो जाते हैं.

उन्होंने कहा कि 'जब चुनाव आते हैं तो वे चुनाव प्रबंधन शुरू कर देते हैं. उन्हें सिखाया जाना चाहिए कि तेलंगाना के लोग बिक्री के लिए नहीं हैं.' यह कहते हुए कि तेलंगाना के लोगों के 'सपने' चकनाचूर हो गए हैं, उन्होंने कहा कि बीआरएस सरकार में 'ऊपर से नीचे तक हर स्तर पर' भ्रष्टाचार है, यहां तक ​​कि कालेश्वरम सिंचाई परियोजना सहित कोई भी परियोजना पूरी तरह से पूरी नहीं हुई है.

ओवैसी पर भी साधा निशाना :यह आरोप लगाते हुए कि भाजपा तेलंगाना में बीआरएस सरकार का समर्थन करती है, जबकि बीआरएस दिल्ली सरकार का समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि उनके तीसरे दोस्त असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम राज्य में दोनों का समर्थन करती है. उन्होंने कहा, एमआईएम अन्य राज्यों में 40 से 50 सीटों पर लड़ती है, लेकिन तेलंगाना में वह केवल नौ सीटों पर उम्मीदवार उतारती है.

प्रियंका ने कहा कि 'ये तीनों पार्टियां एक तरफ हैं और कांग्रेस दूसरी तरफ है.' कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गई है और उसने देश की संपत्ति अपने उद्योगपति मित्रों को दे दी है.

ये भी पढ़ें

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: भगवा पार्टी तेलंगाना को बीआरएस के चंगुल से छुड़ाना मानती है जिम्मेदारी- पीएम मोदी

Last Updated : Nov 27, 2023, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details