हैदराबाद:तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस अध्यक्ष केसी राव ने केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) और विपक्षी दलों के गठबंधन (I.N.D.I.A.) के प्रति अपने रूख को साफ कर दिया. उन्होंने मीडिया के सवालों का उत्तर देते हुए साफ शब्दों में कहा कि वह किसी के साथ नहीं है. सीएम केसीआर ने कहा कि वह किसी के साथ नहीं रहना चाहते हैं.
बीआरएस अध्यक्ष केसी राव से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन या एनडीए के साथ है? तो उन्होंन कहा, 'हम न तो किसी के साथ हैं और न ही किसी के साथ रहना चाहते हैं. हम अकेले नहीं हैं और हमारे दोस्त भी हैं. इसमें नया क्या है" भारत? वे 50 वर्षों तक सत्ता में थे, कोई परिवर्तन नहीं हुआ.' तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अकेले नहीं है. वहीं, विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने सवाल पूछा कि इसमें नया क्या है? उन्होंने किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर कहा कि 50 वर्षों तक सत्ता में थे इस दौरान कोई परिवर्तन नहीं हुआ.