ठाणे: भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता त्योहार भाई दूज आज देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं दूसरी ओर बिहार का एक लड़का कोरोना काल की वजह से बहनों से मिलने नहीं जा न सका. भाई दूज पर उसने अपने सिर पर हैप्पी भाईदूज लिखा और अपनी बहनों के प्रति प्रेम व्यक्त किया.
घर न पहुंच पाने से दुखी भाई ने सिर पर लिखवाया हैप्पी भाई दूज - भाई दूज आज देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
महाराष्ट्र के भिवंडी में रहने वाले शिवकुमार ने भाईदूज पर घर न पहुंचने के कारण सिर पर हैप्पी भाई दूज लिखवाया.
हैप्पी भाईदूज
बिहार के गया के निवासी शंकर कुमार साहू काम के सिलसिले में नौ साल से मुंबई के भिवंडी में रहते हैं. भिवंडी की एक निजी कंपनी में शंकर कुमार सिक्योरिटी सुपरवाइजर हैं. इस साल कोरोना की वजह से वह अपने गांव नहीं जा सके. जिस कारण शंकर कुमार ने अपने बाल कटवाकर हैप्पी भाईदूज लिखवा.