बठिंडा :भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान अलग हुए दो भाई 74 साल बाद पाकिस्तान के श्रीकरतारपुर साहिब में मिले. पाकिस्तान के मोहम्मद सादिक और भारत के सिक्का खान कई दशक बाद मिले और भावुक हो गए. दोनों भाइयों की मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों भाइयों को मिलाने में गांव के जगसीर सिंह ने काफी मदद की. आज पूरा गांव इस परिवार के साथ खड़ा है.
बुधवार 12 जनवरी को करतारपुर कॉरिडोर में दोनों भाइयों की मुलाकात हुई. 74 साल बाद पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत से जोड़ने वाले करतारपुर कॉरिडोर ने दोनों भाइयों को फिर से मिला दिया. बता दें कि सिक्का खान फुलेवाला गांव में रहते हैं, जबकि उनका पूरा परिवार पाकिस्तान में रहता है. विभाजन से पहले, सिक्का खान बठिंडा के फुलेवाला गांव में अपनी मां के साथ आए थे, लेकिन विभाजन के बाद पाकिस्तान नहीं लौट सके. उन्होंने जाने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं जा सके.
भाई के साथ रहना चाहते हैं सिक्का खान
अब ग्रामीणों की मदद से सिक्का खान पाकिस्तान में रह रहे अपने भाई से मिले. उनकी मुलाकात इतनी भावुक कर देने वाली थी कि सबकी आंखें नम हो गईं. बठिंडा जिले के निवासी सिक्का खान ने कहा कि वह 74 साल बाद अपने भाई से मिले हैं. वे भाई से मिलकर बहुत खुश हैं. उन्होंने अपने भाई के साथ रहने की इच्छा जताई है. उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि वह उनको वीजा दे ताकि वह पाकिस्तान में अपने परिवार से मिल सके और उसका भाई यहां उससे मिलने आ सके. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. पाकिस्तान के लोगों का रवैया बहुत अच्छा है.